धामी कैबिनेट की बैठक में 22 प्रस्तावों पर लगी मुहर, हाईकोर्ट को हल्द्वानी शिफ्ट करने का प्रस्ताव पास

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह की अध्यक्षता मे कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें कई अहम और महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी है. धामी कैबिनेट बैठक में 22 प्रस्तावों पर मुहर लगी है.

देहरादून: डिजिटल डेस्क: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह की अध्यक्षता मे कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें कई अहम और महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी है. धामी कैबिनेट बैठक में 22 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. इसमे सबसे बड़ा फैसला हाईकोर्ट को हल्द्वानी शिफ्ट करने पर मुहर लगी है. वही इसी के साथ कई अन्य प्रस्तावों पर कैबिनेट ने अपनी स्वीकृति दी है.

प्रदेश में धर्मांतरण कानून बनाने पर कैबिनेट की मंजूरी मिली है. इसी के साथ जमरानी बांध से प्रभावित परिवारों का पुनर्वास होगा. प्रभावित 1326 परिवारों को पुनर्वास किया जाएगा. 2013 में बने अधिनियम के तहत पुनर्वास किया जाएगा.

वही इस कैबिनेट की बैठक में पशुपालकों को राहत मिली है. भूसा,शैलेश पर मिलने वाली सब्सिडी को बढ़ाया गया इसको लेकर कैबिनेट में मंजूरी मिली है. भूसे पर 50% सब्सिडी,शैलेश पर 75% सब्सिडी मिलेगी. कौशल विकास में रोजगार देने वाली कंपनियों को भुगतान जल्द से हुआ. कंपनियों को ये भुगतान चार चरण में किया.

Related Articles

Back to top button