
Bollywood Desk: बॉलीवुड सुपरस्टार शहीद कपूर का आज 41वां जनदिन है. 25 फरवरी 1981 को जन्मे शहीद को भला कौन नहीं जनता. फिल्मो में अपने किरदार से सबका दिल जीत लेने वाले शहीद को आज उनके फैंस की ओर से खूब बधाइयाँ मिल रहीं हैं. शाहीद ने आज तक काफी अच्छी और बड़ी फ़िल्में की है. लेकिन कभी कभी कभी उन फिल्मो को लेकर शाहीद को बुरा लगता है जिसे उन्होने मना कर दी और वो आगे चल कर हिट हो गयीं थी. इन फिल्मो को लेकर भी शहीद को गिला भी है.
इन फिल्मो में रांझणा, रॉकस्टार ,शुद्ध देशी रोमांस और रंग दे बसंती शामिल है. आज शाहिद का दिन है और उनके फैंस उनको भर भर के बधाइयाँ दे रहें हैं.