शाहजहांपुर : कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने बांटे टैबलेट और स्मार्टफोन, कहा- छात्र-छात्राओं में तकनीकी विकास होगा

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद आज शाहजहांपुर पहुंचे। जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से छात्र छात्राओं को टैबलेट और स्मार्टफोन बांटे। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार जो कहती है वह करके दिखाती है। टैबलेट और स्मार्टफोन मिलने के बाद छात्र छात्राओं ने भी योगी सरकार को शुक्रिया कहा।

कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद इंटर कॉलेज पहुंचे जहां उन्होंने उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा से जुड़े छात्र छात्राओं को टैबलेट और स्मार्टफोन बांटे। कार्यक्रम में सभी 406 छात्रों और छात्राओं को टेबलेट और स्मार्टफोन दिए गए। कार्यक्रम के दौरान जितिन प्रसाद ने कहा कि योगी सरकार जो कहती है वह करके दिखाती है।

उन्होंने कहा कि लैपटॉप और टैबलेट और स्मार्टफोन मिलने के बाद छात्र-छात्राओं में तकनीकी विकास होगा और वह तकनीकी क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे। इसके अलावा उनकी शिक्षा भी गुणवत्ता पूर्ण होगी। टैबलेट और स्मार्टफोन मिलने के बाद छात्राओं ने योगी सरकार को शुक्रिया कहा। छात्रों ने कहा कि वो यूपी सरकार के सपनों को आगे ले जाएंगे।

Related Articles

Back to top button