यूपी में पुलिस का शर्मनाक कारनामा, बिटिया पैदा होने पर पत्नी को किया घर से बेघर,अतरिक्त दहेज़ की मांग, पढ़े पूरी खबर…

अलीगढ़ में तैनात एक दारोगा पर उसकी पत्नी ने गंभीर आरोप लगाते एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। मंगलवार को महिला न्याय के लिए भटकती हुई एक मासूम बच्ची को गोद में लेकर एसएसपी कार्यालय पहुँची। महिला का आरोप है कि उसके बेटी पैदा होने पर उसके पति ने मारपीट कर सितम ढहाए, फिर बच्चे समेत बेघर कर दिया है। महिला के बताए अनुसार उसका पति अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन इलाके की मेडिकल पुलिस चौकी का इंचार्ज है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार औरैया जिले के विधूना गांव की रहने वाली करीना बानो की शादी लगभग 2 वर्ष पहले मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार 40 लाखों रुपए के दान दहेज के साथ अलीगढ़ में तैनात सब इंस्पेक्टर नौशाद अली के साथ हुई थी। पीड़िता के बताए अनुसार उसके पिता ने शादी में अच्छा खासा दान दहेज धन भी खर्च किया था। पीड़िता का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद पीड़िता को पुत्री पैदा हुई थी, जो कि उसके ससुरालीजनों को पसंद नहीं था।

वहीँ इस मामले में पीड़िता का कहना है कि बेटी पैदा होने के बाद ससुरालीजनों व पति उसे परेशान करने लगे। अतिरिक्त दहेज की डिमांड करने लगे। कुछ मांगे तो पूरी कर दीं, लेकिन यह डिमांड दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही थीं। इन सब का विरोध करना शुरू किया तो पति द्वारा मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया। महिला ने पति सब इंस्पेक्टर पर तलाक देने की धमकी का भी आरोप लगाया है। फिलहाल पीड़िता का पति थाना सिविल लाइन के मेडिकल चौकी का प्रभारी बताया गया है। इसको लेकर पीड़ित महिला ने शिकायती प्रार्थना पत्र एसएसपी कलानिधि नैथानी को देकर न्याय की गुहार लगाई है। एसएसपी ने संबंधित अधिकारी को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button