शामली: यूपी चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू, सुरक्षा के लिए प्रशासन ने किए कड़े इंतजाम…

शामली कलेक्ट्रेट प्रांगण में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से भारी मात्रा में पुलिस और पीएसी बल के जवानों को तैनात किया गया है। कलेक्ट्रेट गेट पर वेरी कटिंग की गई है। केवल उन्हीं लोगों को अंदर जाने की अनुमति है जो नामांकन करने के लिए आ रहे हैं।

शामली 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर के शामली कलेक्ट्रेट में कैराना, थानाभवन और शामली विधानसभा के लिए नामांकन प्रक्रिया चलेगी। नामांकन प्रक्रिया को लेकर के पुलिस प्रशासन ने तैयारियां जोरों शोरों से की हुई है। कलेक्ट्रेट प्रांगण को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

कलेक्ट्रेट के दोनों और 50- 50 मीटर की दूरी पर पुलिस ने चेकिंग पॉइंट बनाए हैं। बैरियर लगाए हैं कलेक्ट्रेट में किसी तरह की कोई भी असामाजिक तत्व पाए इसको लेकर चेकिंग की भी व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही कलेक्ट्रेट में मात्र नॉमिनेशन करने आने वालों के साथ में दो ही लोगों को जो प्रस्तावक के रूप में अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी। शामली जिला अधिकारी दलजीत कौर ने बताया कि तमाम व्यवस्थाएं पुख्ता की गई है किसी भी प्रकार की कोई कोर कसर ना रहे ऐसी तैयारियां की गई है।

Related Articles

Back to top button
Live TV