उत्तराखंड : अग्निपथ योजना को लेकर बोले कांग्रेस प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट- कृषि कानूनों के जैसे ‘अग्निपथ’ को भी कराएंगे वापस

उन्होंने कहा कि सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना को जबरन युवाओं पर थोपा जा रहा है. उन्होंने आगे कहा, जिस तरह से भारी विरोध के बाद तीन कृषि कानून बिल को केंद्र को वापस लेना पड़ा उसी तरह इस योजना को भी केंद्र सरकार को वापस लेना ही होगा.

अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नई टिहरी स्थित शहीद स्मारक में धरने में बैठकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी व सत्याग्रह किया. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्तायों ने अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने इस योजना को लाकर जो युवा सेना में जाना चाहते थे,उनके मंसूबों पर पानी फेरने का काम किया है.

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ने कहा कि अब जब युवा सड़कों पर आंदोलित है, तो उन पर सरकार लाठी बरसाया जा रहा है. उन्हें डराया धमकाया जा रहा है, केंद्र सरकार हिटलर शाही पर उतर आई है, रातों रात जो मर्जी फैसले मोबाइल पर ले रही है. केंद्र के इस रवैये से देश के लिए गंभीर विषय आज खड़ा हो गया है.

उत्तराखंड कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने भारतीय सेना की अस्मिता के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है. उन्होंने आगे कहा कि इस अग्निपथ योजना को केंद्र सरकार तत्काल वापस लें क्योंकि यह योजना फेल हो चुकी है. इस योजना से भारतीय सेना का भी मनोबल टूटा है और इस पर सदन में भी कोई चर्चा नहीं हुई है.

उन्होंने कहा कि सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना को जबरन युवाओं पर थोपा जा रहा है. उन्होंने आगे कहा, जिस तरह से भारी विरोध के बाद तीन कृषि कानून बिल को केंद्र को वापस लेना पड़ा उसी तरह इस योजना को भी केंद्र सरकार को वापस लेना ही होगा.

उन्होंने कहा कि अभी भी केंद्र सरकार के पास वक्त है योजना को तत्काल रुप से वापस लें अन्यथा कांग्रेस आज सत्याग्रह आंदोलन कर रही है, लेकिन आने वाले दिनों में युवाओं के साथ सड़कों पर कांग्रेस भी उतरेगी और जब तक इस अग्निपथ योजना को वापस नहीं लेगी, तब तक सड़कों पर आंदोलित रहेगी.

Related Articles

Back to top button