Mainpuri ByPolls : शिवपाल ने सपा की ऐतिहासिक जीत का किया दावा, बोले- पुलिस ने रात भर परेशान किया…

शिवपाल ने कहा कि अगर पुलिस यहां इस तरीके से सपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करेगी तो इससे यह साफ हो रहा है कि ये केवल पुलिस के बल पर चुनाव जीतना चाह रहे हैं लेकिन अंत में हमारी बहुत बड़ी जीत होगी.

समाजवादी पार्टी के लिए मैनपुरी उपचुनाव के नतीजे उसकी साख का प्रश्न है. सपा पूरी तरह आश्वस्त है कि जनता डिंपल यादव को अपने नेता के तौर पर चुनेगी. इसी क्रम में मैनपुरी में मतदान शुरू होने से पहले प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव ने भारत समाचार को बताया कि वोट देने के लिए जनता लाइन में लगी हुई है.

उन्होंने कई पोलिंग बूथों पर ईवीएम खराब होने की बात करते हुए कहा कि ईवीएम मशीनें बहुत खराब हो रही हैं. ऐसे में ‘खराब ईवीएम मशीनों की हम लोग शिकायत कर रहे हैं.’ उन्होंने मैनपुरी पुलिस प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए और कहा कि उपचुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने पुलिस पर रातभर सपा कार्यकर्ताओं को रातभर परेशान करने का आरोप लगाया.

शिवपाल ने कहा कि अगर पुलिस यहां इस तरीके से सपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करेगी तो इससे यह साफ हो रहा है कि ये केवल पुलिस के बल पर चुनाव जीतना चाह रहे हैं लेकिन अंत में हमारी बहुत बड़ी जीत होगी.

वहीं उन्होंने एजेंट नहीं बनने दिए जाने वाले सवाल पर कहा कि जहां पर भी इस तरीके का होगा तो हम लोग वहां पर शिकायत कर रहे हैं लेकिन यहां की जनता रुकेगी नहीं. सब लाइन लगा के बैठे हैं. हालांकि दबाव तो बहुत बनाया गया था लेकिन हम डिंपल की जीत को लेकर आश्वस्त हैं और हमारी बड़ी जीत होने जा रही है.

Related Articles

Back to top button