
यूपी में 2 विधान परिषद सीटों के लिए आज सोमवार को मतदान हो रहा है। समाजवादी पार्टी ने राम जतन राजभर और राम करन निर्मल को अपना प्रत्याशी बनाया हुआ है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने मतदान देने से पहले कहा कि समाजवादी पार्टी पिछड़े अल्पसंख्यकों की लड़ाई लड़ने का काम करती है।
एमएलसी चुनाव में वोटिंग करने के लिए शिवपाल यादव तिलक हाल पहुंचे। इस दौरान उन्होने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। शिवपाल यादव ने राजभर द्वारा भाजपा को समर्थन करने के सवाल पर भी बड़े आरोप लगाए। उन्होने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है सबको पता चलेगा।
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 29, 2023
➡सपा महासचिव शिवपाल यादव का बयान
➡चुनाव लड़ना हमारा अधिकार है – शिवपाल यादव
➡दलित, पिछड़ों का BJP ने अपमान किया- शिवपाल
➡हम लोग मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं- शिवपाल
➡सपा ने दलित, पिछड़े वर्ग के नेता को प्रत्याशी बनाया
➡BJP के नेताओं को हमदर्दी है तो वोट करें-… pic.twitter.com/hY4zZXE3ge
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि दलित पिछड़े शोषित समाज के साथ अन्याय हो रहा है उस वर्ग को भी प्रतिनिधित्व देना है। उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दलित समाज को पीछे करने का काम करती है, समाजवादी पार्टी पिछड़े अल्पसंख्यकों की लड़ाई लड़ने का काम करती है। उन्होने कहा कि देश और प्रदेश को धोखा देने का काम जो लोग करते हैं उन्हें समाजवादी पार्टी सबक सिखाने का काम करेंगे।
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 29, 2023
➡सपा महासचिव शिवपाल यादव का बयान
➡दलित,पिछड़े समाज के साथ अन्याय हो रहा- शिवपाल
➡उस वर्ग को भी प्रतिनिधित्व देना है- शिवपाल यादव
➡BJP दलितों, पिछड़ों को पीछे कर रही है- शिवपाल
➡सपा पिछड़े, अल्पसंख्यकों की लड़ाई लड़ रही – शिवपाल
➡जिन्होंने प्रदेश को धोखा दिया… pic.twitter.com/efnlz7YNIE
समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने कहा कि लोकतंत्र जीत हार का हिस्सा है लेकिन चुनाव लड़ना हमारा अधिकार है, हम लोग चुनाव मजबूती के साथ लड रहे हैं। दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों का भारतीय जनता पार्टी ने अपमान किया है समाजवादी पार्टी ने दलित और अति पिछड़े वर्ग के नेता को प्रत्याशी बनाया है। उन्होने कहा कि दलित और अति पिछड़े वर्ग के लोगों से अगर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को हमदर्दी है तो वोट दें।