उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि वह सिर्फ साइकिल चुनाव चिन्ह पर कैंडिडेट उतारेंगे’। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि टिकट का फैसला अखिलेश यादव पर छोड़ दिया गया है।
वहीं मुलायम सिंह यादव की छोटी बहु अपर्णा यादव के बीजेपी में शामिल होने की खबरों को लेकर शिवपाल यादव ने अपर्णा यादव को नसीहत देते हुए कहा पहले अपर्णा पार्टी के लिए काम करें- फिर कोई उम्मीद करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अपर्णा को सपा में ही रहना चाहिए।
इसी दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि बीजेपी को पहले से ही जानकारी थी कि इस चुनाव में सब कुछ वर्चुअल होने वाला। क्योंकि इस चुनाव में सब कुछ वर्चुअल तरीके से करने का निर्णय उन्हीं के कहने पर लिया गया है।