
टेक्सास. अमेरिका के टेक्सास से एक दिल दहला देने वाली बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक शूटर ने स्कूल में अंधाधुंध गोलियां बरसाकर कई बच्चों और शिक्षक समेत 21 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। पुलिस ने हमलावर शूटर को मार गिराया है। वहीं अपने बच्चों को खो चुके माता-पिता सदमे में है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस नरसंहार पर शोक जताया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेक्सास के एक प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को एक बंदूकधारी ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। जिसमें 18 बच्चों और एक शिक्षक व दो अन्य युवकों सहित 21 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बंदूकधारी हमलावर को मार गिराया है।
इस दर्दनाक घटना पर टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने बताया कि बंदूकधारी हमलावर ने 18 छात्रों और एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या की है। गवर्नर ने बताया बंदूकधारी का नाम सल्वाडोर रामोस था जो इसी इलाके का रहने वाला था। एक हैंडगन और संभवत: राइफल लेकर स्कूल में घुसा और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरु कर दिया।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस नरसंहार पर शोक जताते हुए कहा है कि अब एक्शन लेने का समय है। हमें उन लोगों को बताने की जरूरत है जो इस तरह कानून के खिलाफ जाकर बंदूक उठाते हैं, हम उन्हें माफ नहीं करेंगे। अपने बच्चों को खो चुके माता-पिता का दर्द समझते हैं। मैं राष्ट्र से उन्हें अंधेरे में शक्ति देने के लिए उनके लिए प्रार्थना करने के लिए कहता हूं।