श्रद्धा हत्याकांड: आरोपी आफताब की कस्टडी रिमांड 4 दिन बढ़ी, दिल्ली पुलिस आज कराएगी पॉलीग्राफिक टेस्ट

श्रद्धा हत्याकांड मामले में आज आरोपी आफताब की कोर्ट में पेशी हुई। दिल्ली की साकेत कोर्ट ने आरोपी आफताब की कस्टडी रिमांड बढ़ाई है। दिल्ली पुलिस ने आरोपी आफताब को साकेत कोर्ट में पेश किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आफताब की पेशी हुई।

नई दिल्ली. श्रद्धा हत्याकांड मामले में आज आरोपी आफताब की कोर्ट में पेशी हुई। दिल्ली की साकेत कोर्ट ने आरोपी आफताब की कस्टडी रिमांड बढ़ाई है। दिल्ली पुलिस ने आरोपी आफताब को साकेत कोर्ट में पेश किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आफताब की पेशी हुई। कोर्ट ने 4 दिन की कस्टडी रिमांड बढ़ाई है। बता दें, आरोपी आफताब की 5 दिन की रिमांड अवधि खत्म होने पर पेश किया गया था।

श्रद्धा हत्याकांड मामले में आरोपी आफताब की साकेत कोर्ट ने 4 दिन की कस्टडी रिमांड बढ़ाई है। आफताब लगातार जांच को भटकाने की कोशिश कर रहा है। पुलिस इस मामले में लगातार छानबीन कर रही है. आज आफताब का पॉलीग्राफिक टेस्ट भी करवाया जाएगा. वहीं पेशी से पहले आरोपी आफताब के वकील ने कहा था दो दिन से अधिक की पुलिस हिरासत बढ़ाने का विरोध करेंगे।

दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा मर्डर के के आरोपी आफताब की पॉलीग्राफ जांच के लिए कोर्ट में आवेदन दाखिल किया है। श्रद्धा हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस ने 14 टीमें बनाई है। जांच में जुटी एजेंसियों ने आफताब के मोबाइल लोकेशन के आधार पर रुट तैयार किया है। पुलिस महरौली, गुरुग्राम में कूड़ा बीनने वालों से भी पूछताछ करेगी। आफताब आरी फेंकने के लिए कैब से गुरुग्राम गया था।

श्रद्धा हत्याकांड मामले में श्रद्धा के अवशेषों का खोज रही दिल्ली पुलिस को एक मानव जबड़ा मिला है। दिल्ली पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि ये जबड़ा पीड़िता का ही है। बता दें, दिल्ली पुलिस ने रविवार को एक वन क्षेत्र से खोपड़ी के कुछ हिस्से और कुछ हड्डियां बरामद की थी।

Related Articles

Back to top button