
अयोध्या- रामनगरी आयोध्या में भव्य मंदिर बन रहा है. 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होना है. ऐसे में मंदिर निर्माण का काम तेजी के साथ चल रहा है. इसके साथ ही अयोध्या में विकास भी गति पकड़ रहा है. मंदिर के साथ-साथ रामनगरी में एयरपोर्ट भी बन रहा है जिसके निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है. जल्द ही उड़ानें शुरू होने की संभावना जताई जा रही है. अयोध्या में निर्माणाधीन एयरपोर्ट की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें दिखाई दे रहा है कि हवाई अड्डे की बनावट किस तरह से होगी. निर्माणाधीन एयरपोर्ट पर अयोध्या की समृद्ध विरासत और संस्कृति को दर्शाता है.
बता दें कि करीब 250 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस एयरपोर्ट का डिजाइन मंदिर वास्तुकला की नागर शैली से प्रेरित है. एयरपोर्ट के मुख्य प्रवेश द्वार पर एक भव्य सीढ़ीदार ‘शिखर’ होगा. हवाई अड्डा के जीएम राजीव कुलश्रेष्ठ ने बताया कि राम हवाई अड्डे का काम अपने अंतिम चरण में है. रनवे और पार्किंग पूरी तरह से तैयार है. भवन का काम भी अंतिम चरण में है. DGCA की टीम निरीक्षण करके गई है. उम्मीद है कि जल्द ही उड़ानें शुरू हो जाएगी. ये पूरा एयरपोर्ट प्रभु श्रीराम के मंदिर की रूपरेखा के आधार पर बनाया जा रहा है और यह हम सबके लिए बहुत गर्व की बात है कि हम इस मंदिर को बनाने के कार्यों में शामिल हैं.
वहीं, अयोध्या के जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि डीजीसीए की टीम द्वारा एयरपोर्ट का निरीक्षण किया जा चुका है और जल्द ही हमें इसकी परमिशन भी मिल जाएगी और लोग अयोध्या से फ्लाइट का सफर कर सकेंगे. अयोध्या वासियों और देश-विदेश से आ रहे पर्यटकों के लिए यह एक सुखद और बहुत अच्छी खबर है. हम उम्मीद करते हैं कि जल्द ही उद्घाटन होगा और जल्द ही लोग एयरपोर्ट से हवाई यात्रा का लाभ ले सकेंगे.
बता दें कि करोड़ों की लागत से बन रहे एयरपोर्ट का डिजाइन मंदिर वास्तुकला की नागर शैली से प्रेरित है. अयोध्या एयरपोर्ट को मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट कहा जाएगा, जिसमें राम मंदिर की झलक दिखेगी. उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 8 दिसंबर को कहा था कि इस महीने के अंत तक एयरपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा. उन्होंने यह भी कहा था कि पीएम मोदी इस एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे.








