
बुलंदशहर : पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के खाताधारकों के खातों से 1 करोड़ 25 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में 6 शातिरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में बैंक मैनेजर अजय कुमार, बैंक मित्र आकाश कुमार, और साइबर ठग सचिन, रोहित, निर्भय और अनिकेत शामिल हैं।
बुलंदशहर: खाते से ठगी करने वाले 6 शातिर गिरफ्तार
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) December 25, 2025
➡1 करोड़ 25 लाख की ठगी करने वाले अरेस्ट
➡पुलिस ने बैंक मैनेजर अजय कुमार को किया अरेस्ट
➡पुलिस ने बैंक मित्र आकाश कुमार को किया गिरफ्तार
➡साइबर ठग सचिन, रोचित, निर्भय अनिकेत गिरफ्तार
➡फोन, दर्जनों चेक बुक, फर्जी चेक, कैंसिल… pic.twitter.com/VhjhVzJb2p
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक मोबाइल फोन, बैंक में ठगी करने के उपकरण, दर्जनों फर्जी चेक बुक, कैंसिल चेक, प्रिंटर, लैपटॉप और अन्य सामग्री बरामद की है। यह ठगी बैंक के खाताधारकों के खातों से की गई थी, जो बिना उनकी जानकारी के वाउचर और चेक के जरिए की गई थी।
साइबर ठगों और बैंक मित्र की मिलीभगत से बैंक में एफडी करने के नाम पर खाताधारकों से पैसा निकालकर कई खातों में ट्रांसफर किया जाता था। पीड़ित खाताधारकों ने इस संबंध में क्राइम ब्रांच थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।
एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बैंक मैनेजर और बैंक मित्र आकाश कुमार की मिलीभगत से यह गबन किया जा रहा था। बैंक मित्र आकाश कुमार ने सचिन कुमार को नौकरी पर रखकर खातों से बिना ग्राहकों की जानकारी के रकम निकालने का काम किया।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने साइबर ठग और बैंक मित्र पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था।









