धीरे-धीरे स्कूटी घिसकाते हुए…स्कूल ड्रेस में चोरी की वारदात को अंजाम देती शातिर चोरनी कैमरे में कैद!

स्कूल ड्रेस में एक लड़की फ्लैट में रहने वाली महिला के पास गई थी. महिला से लड़की ने कहा कि स्कूटी हटानी है, चाभी दे दीजिए.

वाराणसी- आपने फिल्मों में तो अक्सर शातिर ठगों और चोरों के खतरनाक चोरी के तरीके को देखा होगा. कि कैसे नए-नए पैतरों से शातिर चोर लोगों को अपना शिकार बनाते है और उनके कीमती सामानों पर अपना हाथ साफ कर देते हैं.

पर क्या आपने स्कूल ड्रेस में किसी शातिर चोरनी को देखना है क्या? जी हां ठीक सुना है आपने.उत्तर प्रदेश में महादेव की नगरी काशी में स्कूल ड्रेस में बच्ची बड़े चोरों की तरह चोरी करते हुए कैमरे में कैद हो गई.

बता दें कि वाराणसी में चोरी की एक वारदात ने सभी को हैरान कर दिया. दुर्गाकुंड के कबीर नगर में अपार्टमेंट के अंदर से एक छात्र स्कूटी चुराकर भाग निकली. और चोरी की पूरी घटना CCTV में कैद हो गई.

दरअसल स्कूल ड्रेस में एक लड़की फ्लैट में रहने वाली महिला के पास गई थी. महिला से लड़की ने कहा कि स्कूटी हटानी है, चाभी दे दीजिए. महिला ने स्कूल ड्रेस में लड़की को देखकर उसे स्कूटी की चाभी दे दी. जिसके बाद लड़की चाभी लेकर नीचे स्कूटी के पास गई, आराम से स्कूटी स्टार्ट की और लेकर चलती बनी.

Related Articles

Back to top button