दिल्ली अग्निकांड में अब तक 27 लोगों की मौत, इमारत के 2 मालिकों को पुलिस ने हिरासत में लिया

क्रवार को  दिल्ली से बेहद दर्दनाक खबर सामने आई जहाँ पर मेट्रो स्टेशन के पास बिल्डिंग में आग लगाने से अबतक 27 लोगों की मौत हो गई। वहीं दिल्ली दमकल विभाग ने कहा कि चार मंजिला इमारत में फंसे अन्य लोगों को बचाने के लिए घटनास्थल पर तलाशी अभियान अभी भी जारी है। 

शुक्रवार को  दिल्ली से बेहद दर्दनाक खबर सामने आई जहाँ पर मेट्रो स्टेशन के पास बिल्डिंग में आग लगाने से अबतक 27 लोगों की मौत हो गई। वहीं दिल्ली दमकल विभाग ने कहा कि चार मंजिला इमारत में फंसे अन्य लोगों को बचाने के लिए घटनास्थल पर तलाशी अभियान अभी भी जारी है। 

दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने 27 शव बरामद किए हैं और इमारत से 50 से अधिक लोगों को बचाया है। वहीं आग में 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं और उनका इलाज संजय गांधी अस्पताल में चल रहा है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि इमारत की पहली मंजिल में आग लग गई, जो एक सीसीटीवी कैमरों के निर्माण का कार्यालय है। वहीं घटना के बाद बिल्डिंग के मालिक को भी हिरासत में लिया गया है।

वहीं इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तक ने ट्वीट कर दुख जताया है पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, “दिल्‍ली में भीषण आग के कारण लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं’ इसके साथ ही PMO की तरफ से मुंडका अग्निकांड पर मुआवजे का भी एलान किया है और मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख का मुआवजा और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जायेगी

Related Articles

Back to top button