
सोनभद्र. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी है। सोनभद्र में अवैध खनन मामले में डीएम के निलंबन के बाद विभाग में एक और बड़ी कार्रवाई हुई है। खनन अधिकारी जनार्दन द्विवेदी और 3 निरीक्षक हटाए गए हैं। वहीं आशीष कुमार सोनभद्र के नए खनन अधिकारी बनाये गये हैं।
यूपी सरकार ने सोनभद्र में अवैध खनन मामले में खनन अधिकारी और 3 निरीक्षकों पर बड़ी कार्रवाई की है। खनन अधिकारी जनार्दन द्विवेदी, खनन निरीक्षक विकास सिंह परमार, वीरेंद्र सिंह और सुखेंद्र सिंह हटाए गए हैं। तीनों को लखनऊ मुख्यालय से अटैच किया गया है।
बता दें, पिछले महीने की यूपी की योगी सरकार सोनभद्र के जिलाधिकारी टी के शिबू को खनन मामले में निलंबित कर दिया था। सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि बयान में जिलाधिकारी टी. के. शिबू को कार्यों में अनियमितता और जनता से जुड़े मामलों के निस्तारण में लापरवाही बरतने के लिए निलंबित किया गया है।