सपा प्रत्याशी राजेश कश्यप का पर्चा खारिज, अब ज्योत्सना गौंड हो सकती है उम्मीदवार

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों में लगातार फेरबदल हो रही है. ऐसे में बात करें समाजवादी पार्टी की तो शाहजहांपुर से सपा प्रत्याशी राजेश कश्यप का पर्चा खारिज हो गया है. जानकारी के मुताबीक वंहा से अब ज्योत्सना गौंड सपा प्रत्याशी होंगी.

LokSabhaElections 2024 : उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों में लगातार फेरबदल हो रही है. ऐसे में बात करें समाजवादी पार्टी की तो शाहजहांपुर से सपा प्रत्याशी राजेश कश्यप का पर्चा खारिज हो गया है. जानकारी के मुताबीक वंहा से अब ज्योत्सना गौंड सपा प्रत्याशी होंगी.

https://twitter.com/bstvlive/status/1783795731301556270

आपको बता दें कि यूपी की शाहजहांपुर लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी राजेश कश्यप का नामांकन पत्र खारिज हो गया. दो दिन पहले ज्योत्सना ने भी पर्चा भरा था. ज्योत्सना सपा नेता राजपाल कश्यप की भांजी हैं. और ऐसे में लोगो के द्वारा क़यास लगाया जा रहा है कि बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

सपा प्रत्याशी राजेश कश्यप का पर्चा खारिज. अब ज्योत्स्ना गौंड होंगी सपा प्रत्याशी. दो दिन पहले सपा ने ज्योत्स्ना ने भी भरा था पर्चा. सपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप पर पर्चा खारिज कराने का आरोप. सपा में आपसी कलह शुरू. बीजेपी में शामिल हो सकते हैं राजेश कश्यप.

Related Articles

Back to top button