सपा विधायक Azam Khan की मुश्किलें बढ़ीं, पूर्व मंत्री काज़िम अली खान ने लगाया गंभीर आरोप !

थाना सिविल लाइन इलाके के दिल्ली लखनऊ हाइवे किनारे एक पॉर्क में रामपुर के तत्कालीन नवाब का स्टैचू है। जिसको किसी अज्ञात ने तोड़ दिया हैं...

सपा नेता आज़म खान की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं। पूर्व मंत्री काज़िम अली खान उर्फ नावेद मियां ने सपा नेता आज़म खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम पर गम्भीर आरोप लगते हुए थाना सिविल लाइन इंस्पेक्टर को तहरीर दी है।

क्या है गम्भीर आरोप

सपा नेता आजम खान पर नावेद मियां ने आरोप लगाया है उनके दादा नवाब काज़िम अली खान की प्रतिमा तोड़ दी। जिसमें उनकी नाक और तलवार को तोड़ा है। आज़म नवाबों के दुश्मन हैं। वो और उनका बेटा चाहते हैं कि नवाबों का नाम मिट जाए। इसी लिये उन्होंने सपा सरकार में नवाबों की बहुत इमारतें तोड़कर खत्म कर दीं अब मेरे दादा की प्रतिमा भी तोड़ डाली। उन्होंने कहा कि थाने में शिकायत की है, पुलिस कार्यवाही से की मांग करता हूँ।

बतादें कि थाना सिविल लाइन इलाके के दिल्ली लखनऊ हाइवे किनारे एक पॉर्क में रामपुर के तत्कालीन नवाब का स्टैचू है। जिसको किसी अज्ञात ने तोड़ दिया हैं। घटना की जानकारी होने पर जब नवाब परिवार के काज़िम अली खान उर्फ नावेद मियां वहां पहुंचे। तो उन्होंने स्टैचू तोड़ने का आरोप आजम खान और उनके बेटे पर लगा दिया।

Related Articles

Back to top button
Live TV