जातीय जनगणना को लेकर सपा ने की संगोष्ठी, एमएसली राजपाल कश्यप ने दिया बड़ा बयान

समाजवादी पार्टी जातीगत जनगणना कराने को लेकर लगातार मुखर है. इसी क्रम में सपा की आज वाराणसी के शास्त्री घाट पर संगोष्ठी हुई. इस संगोष्ठी के दौरान सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप मौजूद रहे.

लखनऊ- समाजवादी पार्टी जातीगत जनगणना कराने को लेकर लगातार मुखर है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सदन में जातीय जनगणना कराने की मांग को व्यापक स्तर पर उठाया था. वहीं, समाजवादी पार्टी जातीय जनगणना कराने को लेकर लगातार जन जागरण आंदोलन भी चला रही है. इसी क्रम में सपा की आज वाराणसी के शास्त्री घाट पर संगोष्ठी हुई. इस संगोष्ठी के दौरान सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप मौजूद रहे.

राजपाल कश्यप ने यहां मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जातीय जनगणना को लेकर लोगों में उत्सुकता है. उन्होंने कहा कि जब तक जातीय जनगणना नहीं होगी तबतक सपा का जन आंदोलन नहीं रुकेगा. सपा एमएलसी राजपाल कश्यप ने प्रयागराज में हुई घटना को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा. उन्होने कहा कि बीजेपी की सरकार में नरसंहार हो रहे हैं. यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है. लेकिन सरकार इसको लेकर गंभीर नहीं है.

Related Articles

Back to top button