
लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज दिल्ली के दौरे पर जा रहे हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज दिल्ली में ही रहेंगे. बता दें कि दिल्ली में पार्टी के कई नेताओं के साथ अखिलेश मुलाकात करेंगे.
इसी के साथ I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं. कयास लगाया जा रहा है कि अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं.
बता दें कि जब से I.N.D.I.A गठबंधन बना है तब से वो बीजेपी सरकार को घेरने में लगा है. महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दों को लेकर सरकार की नाकामियों को गिना रहे हैं.