स्पेस एक्स और टेस्ला के मालिक एलन मस्क का होगा ट्विटर, 3273 अरब रुपए का दिया ऑफर..

दिल्ली : टेस्ला और स्पेस एक्स के मालिक एलन मस्क ट्विटर को खरीदेंगे, ट्विटर और एलन मस्क की वार्ता अंतिम दौर में है. एलन मस्क ने 3273 अरब रुपए का जो ऑफर दिया है उस पर ट्विटर विचार कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर अपना मालिकाना हक एलन मस्क को देने को तैयार है।

शेयर होल्डर और एलन मस्क के दबाव में झुका ट्विटर, एलन मस्क दुनिया के मशहूर और जुनूनी कारोबारी हैं, एलन मस्क एक बार ठान लेते हैं तो पीछे नहीं हटते है। एलन मस्क पहले ही ट्विटर में 9.2 फीसदी हिस्सेदारी खरीद चुके है है। ट्विटर के सर्वाधिक 10.3 फीसदी शेयर एसेट मैनेजमेंट कंपनी वैनगार्ड ग्रुप के पास है। वही सऊदी अरब के शहजादे अल-वलीद बिन तलाल के पास करीब 5.2 प्रतिशत शेयर हैं।

एलन हमेशा कहते आए है कि वे फ्रीडम ऑफ स्पीच के तरफदार है। ट्विटर को खरीदने की अपनी मंशा के पीछे भी उन्होंने यही वजह बताई थी कि इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फ्रीडम ऑफ स्पीच खतरे में है और वह चाहते है की वह बनी रहे। हालांकि फ्री-स्पीच एक्सपर्ट्स के मुताबिक मस्क का यह बयान उनके आचरण से बिल्कुल अलग हैं। वे लंबे समय से अपने आलोचकों को धमकाते आए हैं।

Related Articles

Back to top button