होली के उत्साह में आँखों का रखे विशेष ध्यान, थोड़ी गलती भी डाल सकती है रंग में भंग

Desk: होली अभी 18 मार्च को है इससे पहले ही होली का खुमार लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है, कई जगहों से ऐसी तस्वीरें आ रहीं हैं कि लोगो ने अभी से रंग खेलना शुरू कर दिया है. होली उत्साह का त्यौहार है रंगो से खेलना अच्छा लगता है. मौज मस्ती के साथ साथ हमें अपने आँखों और त्वचा का भी ध्यान देना चाहिए. कभी कभी ये देखने में आता है कि रंगो से कई लोगों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है. अगर कुछ खास बातों का ध्यान हम रखे तो इससे बच भी जा सकता है और कई लोगो को बचाया भी जा सकता है.

बेशक होली का त्योहार मौज-मस्ती का पर्व होता है. लेकिन कई बार हम होली खेलने में इतना मशगूल हो जाते हैं कि अपनी आंखों को अनदेखा करने से भी नहीं चूकते हैं. जिसके कारण आंखों में जलन और खुजली होने लगती है. इसके चलते आपकी आंखों की रोशनी भी कम हो सकती है. इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं होली खेलते समय आईकेयर के कुछ टिप्स, जिन्हें फॉलो करके आप बेफिक्र होकर होली का भरपूर लुत्फ उठा सकते हैं.

गुब्बारों से बचें

होली में शरारत करते हुए कई सारे लोग खास कर के बच्चे गुब्बारे में रंग भरकर फेकते हैं जो नुकसानदायक हो सकता है,इससे हमे चोट लग सकती है वही अगर रंग आँखों में पड़ जाये तो इसका नुकसान भी हमे हो सकता है.

ख़राब रंगों को कहे ना

बाजार में कई प्रकार के रंग बिकते है इसमें ये पहचान कर पाना मुश्किल है कि किसका उपयोग सही है और किसका ख़राब लेकिन ध्यान रखना चाहिए कि हम सिंथेटिक रंगो का उपयोग कम करें। इससे हमें नुकसान हो है.

सूखे रंगो का करे प्रयोग


होली में संभव हो तो नेचुरल तरीके से बनाए गए गुलाल का उपयोग करें जिससे आँखों और स्किन पर नुकसान की कम सम्भावना होती है, यदि कोई व्यक्ति आपको रंग लगाने से मना करता है तो जरदस्ती न करे.


मोबाइल फोन का न करे प्रयोग

रंग खेलते वक्त थोड़े देर के लिए अपने मोबाइल अपने से दूर रखे जिससे नुकसान न हो,यदि बहुत आवश्यक हो तो मोबाइल का इस्तेमाल इस जगह करें जहा पर लोग रंग न खेल रहें हो जिससे आपका मोबाइल सुरक्षित रहे.

रंग लिए न करे जबरदस्ती

बहुत सारे लोगों को रंग खेलना पसंद नहीं होता है,यदि कोई व्यक्ति रंग को लेकर कम्फर्ट नहीं है तो उसे रंग न लगाए, हो सकता है उसे रंग नुकसान करता हो.

जानवरों को रंग लगाने से बचे

अक्सर ये देखा जाता है कि बच्चे कभी कभी जानवरों पर रंग लगा देते हैं, जिससे जानवरों को दिक्कत होती है, कई बार मामलों इ देखा जाता है कि जानवर नुकसान भी पहुंचा देते हैं.

आँखों को सनग्लास से ढकें

होली का रंग आँखों के लिए हानिकारक हो सकता है, होली खेलने से पहले सावधानी के लिए आँखों पर सनग्लासेस पहने जिससे आँखों में रंग जाने से बचा जा सके.

सामान्य पानी से धोये आँख

अगर गलती से रंग आँखों में चला जाये तो घबराये नहीं आराम से सामान्य पानी से आँखों को धोए, और अगर आराम न मिले तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें जिससे समस्या में आने से बचें.

Related Articles

Back to top button