
लखनऊ : सपा नेता व पूर्व मंत्री आजम खान को रामपुर की सेशन कोर्ट से हेट स्पीच मामले में बड़ी राहत मिली है. इस मामले में कोर्ट ने उनको बरी कर दिया है. इसके बाद समाजवादी पार्टी एक्शन में आ गई है. सपा ने इस मामले में मुरादाबाद कमिशनर और तत्कालीन डीएम एके सिंह से मिलने के लिए एक भारी भरकम डेलिगेशन भेजने का निर्णय किया है.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 26, 2023
➡️आजम खान के लिए समाजवादी पार्टी ने मोर्चा खोला
➡️3 सांसद और 11 विधायक कल मुरादाबाद जाएंगे
➡️मुरादाबाद कमिशनर एके सिंह से मिलेगा डेलिगेशन
➡️21 नेताओं के डेलेगेशन में 14 सांसद-विधायक
➡️समाजवादी पार्टी ने आजम खान की लड़ाई तेज की
➡️जिस केस में आजम की विधायकी गई उसी में… pic.twitter.com/Saf5DY18l1
सपा के इस 21 सदस्यीय डेलिगेशन में 3 सांसद और 11 विधायक शामिल है. सपा अब आजम को लेकर आर पार की लड़ाई के मूड में है. कोर्ट ने अपने ऑर्डर में डीएम पर कड़ी टिप्पणी की थी. कोर्ट ने लिखा, ”अगर DM के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी की थी तो वे खुद उचित कार्रवाई कर सकते थे, उन्होंने खुद ऐसा न करके अनिल चौहान पर दबाव डालकर ये मुकदमा दर्ज करवाया.”
आपको बता दे की जिस केस में आजम की विधायकी गई उसी में बरी हुए.जिस केस में सजा, विधायकी गई, आजम उसमें बरी हुए. कोर्ट ने अपने ऑर्डर में डीएम पर कड़ी टिप्पणी की. डीएम ने दबाव डालकर एफआईआर दर्ज कराई थी. आपको बता दे कि जो अभी कमिश्नर हैं वही रामपुर के डीएम थे. उन्हीं एके सिंह से मिलने सपा का डेलिगेशन जाएगा.