
श्रीलंका में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच, प्रधान मंत्री महिंदा राजपक्षे ने बुधवार को प्रदर्शनकारियों के साथ अभूतपूर्व आर्थिक संकट पर चर्चा करने का संकल्प लिया, बताया जा रहा है कि वह संकट का त्वरित समाधान खोजने के लिए कोलंबो के गाले फेस ग्रीन सैरगाह में एकत्रित प्रदर्शनकारियों के साथ चर्चा के लिए तैयार हैं।
बता दे कि हजारों श्रीलंकाई, अधिकांश युवा, सरकार के खिलाफ कई दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, बता दे कि पड़ोसी देश श्रीलंका भुखमरी का सामना कर रहा है। श्रीलंका में हालात इतने ज्यादा खराब हो गए हैं की लोग दूध, पानी और खाने के लिए तरस रहे हैं। देश में महंगाई का आलम ये है की दाल चावल दूध जैसी खाने पीने की चीजों की कीमतें आसमान छू रही हैं।

श्रीलंका में न तो बिजली बची है न ही पानी कोलंबों जैसे शहरों में 13 से 14 घंटों के पावरकट से लोग परेशान है औऱ श्रीलंकाई सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। और राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग कर रहे है। शहरों में जगह जगह आगजनी की घटनाऐं हो रही हैं।