सोनौली बॉर्डर पर एक विदेशी महिला को SSB ने किया गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेजों के सहारे भारत में कर रही थी प्रवेश

अवैध तरीके से सरहद पार कर भारत में प्रवेश करती एक विदेशी महिला को पुलिस व एसएसबी की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला भारत-नेपाल सीमा को पार कर नेपाल से भारत में प्रवेश कर रही थी.

महराजगंज; अवैध तरीके से सरहद पार कर भारत में प्रवेश करती एक विदेशी महिला को पुलिस व एसएसबी की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला भारत-नेपाल सीमा को पार कर नेपाल से भारत में प्रवेश कर रही थी.

गिरफ्तारी के बाद विदेशी महिला को सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी पहरेदारी में रखा गया है. पूछताछ में महिला ने अपना नाम दिलबर राखिमोवा बताया है, जो उज्बेकिस्तान की रहने वाली है.

पुलिस ने महिला के पास से अवैध दस्तावेज व कूटरचित आधार कार्ड बरामद किया है. महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ व अन्य विधिक कार्रवाई में एजेंसियां जुटी हुई हैं. महिला को भारत नेपाल से सटे सोनौली सीमा से गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल महिला से गहन पूछताछ की जा रही है.

Related Articles

Back to top button