उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने UP PCS 2024 की प्रारंभिक परीक्षा को एक दिन और एक शिफ्ट में कराने का फैसला ले लिया है। लेकिन RO-ARO 2023 की प्रारंभिक भर्ती परीक्षा को लेकर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है। आयोग ने RO-ARO भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया है। ऐसे में छात्र ने आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है। प्रदर्शनकारी छात्र आयोग के इस फैसले संतुष्ट नहीं है। आयोग के इस फैसले को आंदोलनकारी छात्र डिवाइड एंड रूल बता रहे हैं।
RO-ARO की परीक्षा स्थगित
सीएम योगी की दखल के बाद आयोग ने अभ्यर्थियों की मांग मान ली। अब UP PCS 2024 की प्रारंभिक परीक्षा पहले की तरह एक दिन और एक शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। हालांकि आयोग ने RO-ARO 2023 की प्रारंभिक भर्ती परीक्षा को लेकर को स्थगित करने का फैसला लिया है। दिसंबर महीन में होने वाली यह परीक्षा को टाल दिया गया है। RO-ARO प्रारंभिक परीक्षा-2023 के लिए आयोग द्वारा कमेटी गठित करने की बात कही गई है। यह कमेटी सभी पहलुओं पर विचार कर परीक्षा को एक शिफ्ट में कैसे हो इस पर चर्चा कर जल्द विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
22 और 23 दिसंबर को होनी थी परीक्षा
हालांकि हजारों की संख्या में लोकसेवा आयोग के गेट के बाहर बैठे प्रदर्शनकारी छात्र आयोग के इस फैसले से संतुष्ट नहीं है। छात्रों इसे डिवाइड एंड रूल बता रहे हैं। अभी भी बड़ी संख्या में छात्र आयोग के बाहर जमा हैं। आंदोलनरत प्रतियोगी छात्र-छात्राएं लगातार आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। गौरतलब है कि आयोग ने अगले महीने 22 और 23 दिसंबर को दो दिनों में आयोजित कराने का फैसला लिया था। लेकिन अब आयोग ने इस परीक्षा को स्थगित कर दिया है।