
लखनऊ- गन्ना किसानों के लिए खुशी का दिन है.गन्ना किसानों को सीएम योगी ने बड़ी सौगात दी है.सीएम योगी ने सबसे पहले नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण किया.20 सहकारी गन्ना-चीनी मिल समितियों के नए भवन मिले.
नवनिर्मित भवनों का मुख्यमंत्री योगी ने लोकार्पण किया.इसी के साथ गन्ना उत्पादन प्रतियोगिता के विजेता सम्मानित भी किए गए.प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र बांटा गया. सीएम योगी ने विजेताओं को प्रमाण पत्र वितरित किया.
गन्ना किसानों को सीएम योगी ने संबोधित करते हुए कहा कि 6 साल पहले किसान परेशान थे.चीनी मिल बंद होने से किसान परेशान थे.पहले पैसों का भुगतान नहीं होता था.पहले किसानों को बहुत तरीके की समस्याएं होती थी. किसान पहले पर्ची के लिए परेशान थे.
लेकिन आज किसान खुशहाल है डबल इंजन की सरकार उनके साथ खड़ी है.सरकार समय पर भुगतान कर रही.आज गन्ना उत्पादन में यूपी आगे. आज ज्यादातर मिले चीनी बनाती हैं.आज चीनी मिल इथेनॉल भी बनाती हैं.सरकार किसानों के हित में काम कर रही है.समय-समय पर किसान हित में कदम उठाए जा रहे है.आज किसानों के जीवन में परिवर्तन आया है. आज बंद चीनी मिलों को चलाया जा रहा.चीनी मिलों को बढ़ाने की कोशिश जारी.सरकार किसानों के साथ हमेशा खड़ी.प्राकृतिक खेती पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत.धरती के साथ किसान की सेहत भी जुड़ी है.