सुल्तानपुर: सांसद मेनका गांधी की दिशा बैठक समाप्त, अफसरों से बोलीं- कानून न मानने वालों को कोई रियायत नहीं…

सुल्तानपुर. सुल्तानपुर में आज सांसद मेनका गांधी की अगुवाई में दिशा की बैठक समाप्त हुई। इस बैठक में केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन पर अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही अवैध रूप से चल रहे ईंट भट्ठे, आरा मशीनों और मुर्गीफार्मो को रोकने के लिये निर्देशित किया गया।

सुल्तानपुर. सुल्तानपुर में आज सांसद मेनका गांधी की अगुवाई में दिशा की बैठक समाप्त हुई। इस बैठक में केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन पर अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही अवैध रूप से चल रहे ईंट भट्ठे, आरा मशीनों और मुर्गीफार्मो को रोकने के लिये निर्देशित किया गया।

सांसद मेनका गांधी ने कहा कि कानून से ऊपर उठने वालों को कोई रियायत नही है। वहीं गांव में बढ़ते जमीनी मामलों को देखते हुए मेनका ने अधिकारियों के समक्ष एक कार्ययोजना बनाई है। इस योजना के तहत अब प्रत्येक गांव में सुबह 10 बजे से 2 बजे तक लेखपाल मौजूद रहेगा। इस दौरान जिला प्रशासन को मिली फरियादियों की शिकायतों को इनके समक्ष भेजा जाएगा। इस दौरान लेखपाल के साथ पुलिस भी मौजूद रहेगी। दोनों मिलकर प्रतिदिन करीब 10 शिकायतों को निस्तारित करेंगे। इससे जमीनी विवाद तो कम होंगे ही, साथ ही पुलिस पर प्रेशर कम होगा और वे क्राइम की घटनाओं का आराम से खुलासा कर सकेंगे।

वहीं बैठक में जिला अस्पताल में डॉक्टर और स्टाफ की कमी को भी लेकर चर्चा की गई। मेनका गांधी ने कहा कि जिला अस्पताल में स्पेशलिस्ट डाक्टरों की कमी है इसके लिये स्वास्थ्य मंत्री से वार्ता की गई है। जल्द ही इस कमी को पूरा किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button