सुप्रीम कोर्ट : आज़म खान की ज़मानत याचिका पर सुनवाई टली, जस्टिस की अनुपलब्धता बनी वजह…

उत्तर प्रदेश में कुछ ही दिनों में चुनाव होने वाले है। इसी कड़ी में सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे आजम खान ने चुनाव में हिस्सा लेने के लिए ज़मानत की मांग की थी। बता दें हाईकोर्ट से आजम खान की याचिका के मामले में सुनवाई टाल देने के बाद, सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की गई थी।

अब सुप्रीम कोर्ट में भी जमानत याचिका पर सुनवाई टाल दी गई है। बता दें, जस्टिस की अनुपलब्धता के चलते सुनवाई टाली गई है। चुनाव में हिस्सा लेने के लिए ज़मानत की मांग की थी।

इससे पहले हाईकोर्ट में भी आज़म खान की ज़मानत याचिका पर सुनवाई टाल दी गई थी। बता दें, पूर्व कैबिनेट मंत्री सीतापुर जेल में बंद हैं। यूपी सरकार की ओर से दाखिल जमानत निरस्त कराने की अर्जी की जानकारी सीतापुर जेल अधीक्षक के जरिए विपक्षी पक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री तक पहुंचा दी गई है। इसके बावजूद विपक्षी पक्ष के अधिवक्ता उपस्थित नहीं हो सके।

Related Articles

Back to top button