स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2021 : इंदौर पांचवीं बार बना देश का सबसे स्वच्छ शहर

दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित स्वच्छ अमृत महोत्सव में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने आज 'स्वच्छ सर्वेक्षण 2021' पुरस्कारों का ऐलान किया जिसमें इंदौर को एक बार फिर से भारत का सबसे स्वच्छ शहर होने का पुरस्कार मिला। यह लगातार पांचवीं बार है जब मध्य प्रदेश के इस शहर ने यह पुरस्कार जीता है।

दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित स्वच्छ अमृत महोत्सव में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने  आज ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2021’ पुरस्कारों का ऐलान किया जिसमें इंदौर को एक बार फिर से भारत का सबसे स्वच्छ शहर होने का पुरस्कार मिला। यह लगातार पांचवीं बार है जब मध्य प्रदेश के इस शहर ने यह पुरस्कार जीता है।

इसके साथ ही राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने गुजरात के सूरत और आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा को क्रमशः देश का दूसरा और तीसरा सबसे स्वच्छ शहर होने के लिए स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया। वहीं उत्तर प्रदेश के वाराणासी ने सबसे स्वच्छ गंगा शहर का पुरस्कार जीता।

स्वच्छ सर्वेक्षण देशभर के शहरों और कस्बों में स्वच्छता का एक वार्षिक सर्वेक्षण है। इसे 2016 में केंद्र सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान के हिस्से के रूप में लॉन्च किया था, जिसका उद्देश्य भारत को स्वच्छ और खुले में शौच से मुक्त बनाना है। सर्वेक्षण के  इस छठे संस्करण में कुल 4,320 शहरों को शामिल किया गया, जिससे यह दुनिया का सबसे बड़ा स्वच्छता सर्वेक्षण बन गया।

Related Articles

Back to top button
Live TV