स्वामी प्रसाद मौर्य आज थामेंगे सपा का दामन, 4 दूसरे बागी विधायक भी लेंगे सपा की सदस्यता

स्वामी प्रसाद मौर्य आज समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे। उनके साथ दारा सिंह चौहान और भाजपा के 4 बागी विधायक भी सपा की सदस्यता लेंगे। बताया जा रहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य सुबह 11 बजे सपा की सदस्यता लेंगे। स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट से इस्तीफा दिया था।

स्वामी प्रसाद मौर्य आज समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे। उनके साथ दारा सिंह चौहान और भाजपा के 4 बागी विधायक भी सपा की सदस्यता लेंगे। बताया जा रहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य सुबह 11 बजे सपा की सदस्यता लेंगे। स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट से इस्तीफा दिया था।

Koo App
माननीय राज्यपाल जी , राज भवन, लखनऊ,उत्तर प्रदेश। महोदय, माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मंत्रिमंडल में श्रम एवं सेवायोजन व समन्वय मंत्री के रूप में विपरीत परिस्थितियों व विचारधारा में रहकर भी बहुत ही मनोयोग के साथ उत्तरदायित्व का निर्वहन किया है किंतु दलितों, पिछड़ों, किसानों बेरोजगार नौजवानों एवं छोटे- लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्या Swami Prasad Maurya (@SwamiPMaurya) 11 Jan 2022

बता दें, स्वामी प्रसाद मौर्य को यूपी के दिग्गज नेताओं में शुमार हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य कभी बसपा सुप्रीमो मायावती का दाहिना हाथ हुआ करते थे। स्वामी प्रसाद मौर्य बसपा में भी कैबिनेट मंत्री रहे हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य बीएसपी से बीजेपी में आए थे। मंत्री होने के बावजूद वो बीजेपी में खुद को उपक्षेति महसूस कर रहे थे। मौर्य की सबसे बड़ी शिकायत थी कि योगी उनसे ठीक से बात तक नहीं करते थे। वहीं बीजेपी की योगी सरकार के तीन मंत्री अब तक पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं. मंत्रियों के इस्तीफे का सिलसिला स्वामी प्रसाद मौर्य से ही शुरू हुआ था।

Related Articles

Back to top button