
स्वामी प्रसाद मौर्य आज समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे। उनके साथ दारा सिंह चौहान और भाजपा के 4 बागी विधायक भी सपा की सदस्यता लेंगे। बताया जा रहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य सुबह 11 बजे सपा की सदस्यता लेंगे। स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट से इस्तीफा दिया था।

बता दें, स्वामी प्रसाद मौर्य को यूपी के दिग्गज नेताओं में शुमार हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य कभी बसपा सुप्रीमो मायावती का दाहिना हाथ हुआ करते थे। स्वामी प्रसाद मौर्य बसपा में भी कैबिनेट मंत्री रहे हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य बीएसपी से बीजेपी में आए थे। मंत्री होने के बावजूद वो बीजेपी में खुद को उपक्षेति महसूस कर रहे थे। मौर्य की सबसे बड़ी शिकायत थी कि योगी उनसे ठीक से बात तक नहीं करते थे। वहीं बीजेपी की योगी सरकार के तीन मंत्री अब तक पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं. मंत्रियों के इस्तीफे का सिलसिला स्वामी प्रसाद मौर्य से ही शुरू हुआ था।