
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपना परचम फिर से लहरा दिया है। और 273 सीटे जीतकर एक बार फिर पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया। जिसके बाद कल सीएम योगी आदित्यनाथ राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे और उन्होंने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को अपना इस्तीफा सौंपा।
इस्तीफा देने के बाद सीएम योगी अब शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी में जुट गए हैं। और इसी कड़ी में वह कल 13 मार्च को दिल्ली के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह पीएम मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्टस में दावा किया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ 20 मार्च के बाद लेंगे शपथ।
खबर ये भी आ रही है कि इस बार भी उत्तर प्रदेश में दो डिप्टी सीएम बनाये जा सकते है। और बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम बनाये जाने को लेकर बेबी रानी मोर्या का नाम भी चर्चा में है।