
टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हाथों भारतीय टीम की हार के बाद पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के आरोप में आगरा के बिचपुरी स्थित आरबीएस कैंपस से तीन कश्मीरी छात्रों शीद यूसुफ, इनायत अल्ताफ शेख और शौकत अहमद गनी के खिलाफ मामला दर्ज कर देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
वहीं गिरफ्तार किये गए कश्मीरी छात्र शौकत अहमद के परिवार वालों ने शुक्रवार को श्रीनगर में प्रदर्शन किया और यूपी पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ आक्रोश जताया। साथ ही अपने बेटे की तत्काल रिहाई की मांग की। शौकत अहमद के परिजनों ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भी इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की है।
इसके साथ ही शौकत की मां ने भी सरकार से अपील करते हुए कहा, अगर मेरे बेटे ने कोई गलती की है, तो माफ कर दें। मैं उसे जेल में नहीं देख सकती। साथ ही उन्होंने कहा, हम गरीब परिवार से हैं और सरकार ने हमारे बच्चे को कॉलेज के बाहर पढ़ने में मदद की है।