मनोरंजन डेस्क- अभिनेत्री तमन्ना भाटिया साउथ से लेकर बॉलीवुड तक की कहर बरपा रही है। हाल में फिल्म “स्त्री 2” में उन्होनें अपने आइटम सॉंग “आज की रात” में खूब सुर्खिया बटोरा है।तमन्ना इस गाने के बाद से काफी लाइम लाइट में आ गई है। वह अपने ग्लोइंग स्किन को लेकर भी काफी चर्चा में रहती है। हाल में एक पुराने इंटरव्यू में तमन्ना से पूछा गया था कि उन्होंने अब तक अपने चेहरे पर सबसे अजीब चीज क्या लगाई है? जिसमें उन्होनें इस इंटरव्यू में अपने ग्लोइंग स्किन का राज खोला है।
सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा पर उन्होनें कहा की वह अपनी स्किन को ग्लो करने के लिए सुबह की राल लगाती है। वह कहती है ‘मैंने अब तक की सबसे अजीब चीज लगाई है, वो इतनी भी अजीब नहीं है। ये एप्पल साइडर विनेगर के साथ क्ले जैसी चीज है। मुझे लगता है कि ये अजीब है, क्योंकि मुझे याद नहीं मैं ये चेहरे पर लगाने के लिए कैसे राजी हो गई। ये है सुबह की आपकी खुद की लार।
ये आपके पिंपल को सुखाने की क्षमता रखती है और काफी फाइदेमंद भी होती है । वहीं उनकी ब्यूटी सीक्रेट की बात करें तो वो इसे ज्यादा से ज्यादा नैचुरल रखती हैं। वो नैचुरल फेसपैक यूज करती हैं। तमन्ना चंदन और शहद मिक्स करके स्क्रब करती हैं। वहीं उन्होनें बताया की वह पहले बेसन और दही चेहरे पर लगाती थीं ।