
विश्व की सबसे सुन्दर महिला का ख़िताब जीतने वाली ऐश्वर्या राय काफी लम्बे समय बाद पर्दे पर वापसी करने वाली है. ऐश्वर्या करीब चार साल बाद डायरेक्टर Mani Ratnam की फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 1 ‘ से वापसी कर रही है. इस फिल्म से उनका पहला लुक सामने आ चुका है जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. लोगो को फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है. यह एक उपन्यास पर आधारित फिल्म है, जिसे तमिल , हिंदी, तेलुगु , कन्नड़ , मलयामलाम में रिलीज़ किया जायेगा. इस फिल्म का निर्माण मद्रास टॉकीज़ और लायका प्रोडक्शंस कर रही है. इस फिल्म के गाने सिंगर ( ए र रेहमान ) गायेंगे.
ससुर अमिताभ करेंगे ऐश्वर्या की फिल्म का टीज़र रिलीज़
इस फिल्म का टीज़र ऐश्वर्या के बेहद करीबी इंसान रिलीज़ करेंगे. जी हाँ , ऐश्वर्या की फिल्म (Ponniyin Selvan 1)का टीज़र आज शाम 6 बजे अमिताभ बच्चन रिलीज़ करेंगे.जो ऐश्वर्या के बेहद करीब है. अमिताभ और ऐश्वर्या के बीच बहुत ही स्ट्रांग बॉन्डिंग है. इस बात की जानकारी फिल्म के मेकर्स ने दी है.
यह फिल्म एक पीरियड ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म की कहानी कल्कि कृष्णामूर्ति के उपन्यास पोन्नियिन सेलवन पर आधारित है. जो 1995 में आया था.यह उपन्यास 5 भागो में विभाजित है. इस उपन्यास को तमिल भाषा के महानतम उपन्यासो में गिना जाता है.

इस फिल्म में ऐश्वर्या के साथ विक्रम, कार्थी, जयम रवि, शोभिता धूलिपाला आदि कलाकार का पोस्टर भी सामने आ चुका है. इस फिल्म में ऐश्वर्या के किरादर का नाम नंदिनी है. साथ ही विक्रम ‘आदित्य करिकालन’ और कार्थी ‘वंथियाथेवन’ का किरदार निभाते नज़र आएंगे. एक्टर्स के कैरक्टर और उनके लुक्स को देखकर फैंस फिल्म को देखने के लिए काफी एक्ससिटेड नज़र आ रहे. यह फिल्म 3 सितम्बर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.