Tech News: फेसबुक से वीडियो डाउनलोड करना है बेहद आसान, बस करें ये काम

फेसबुक मनोरंजन का सबसे शानदार विकल्प है. आम तौर पर इसे जानकारियां हासिल करनें या मनोरंजन के लिए उपयोग किया जाता है. मेटा का ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का लोगो काफी दिल से उपयोग करते हैं. एफबी पर हम असानी से चैट कर सकते है, फोटो, वीडियो इत्यादि साझा की जा सकती है. खास पलों के फोटोज कई लोग आम तौर पर साझा करते है.

Desk: फेसबुक मनोरंजन का सबसे शानदार विकल्प है. आम तौर पर इसे जानकारियां हासिल करनें या मनोरंजन के लिए उपयोग किया जाता है. मेटा का ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का लोगो काफी दिल से उपयोग करते हैं. एफबी पर हम असानी से चैट कर सकते है, फोटो, वीडियो इत्यादि साझा की जा सकती है. खास पलों के फोटोज कई लोग आम तौर पर साझा करते है.

इसी के साथ फेसबुक पर कई बार ऐसे कंटेंट हम पा जाते है जिसे हम अपने फोन में सेव करना चाहते है जिसमें फोटो, वीडियो या रिल्स शामिल है. लेकिन फेसबुक हमको ये विकल्प नही देता है कि वीडियो या रिल्स डाउनलोड किए जा सके. हालांकि फेसबुक सेव करने का विकल्प देता है. लेकिन इसे एफबी पर ही देखा जा सकता है.

इस आर्टिकल से हम आपको बताने जा रहे है कि आप असानी से फेसबुक से कोई भी वीडियो काफी सरल तरिके से अपने फोन में सेव कर सकते है. इसके लिए आपको बस कुछ खास स्टेप्स को फॉलो करना होगा. हम आपको वो स्टेप्स बताने जा रहे है जिससे असानी से फेसबुक को कोई भी वीडियो डाउनलोड किया जा सकता है.

  1. सबसे पहले आपको वो वीडियो सेलेक्ट करना है जिसे आप डाउनलोड करना चाहते है. इसके बाद आपको दाएं ओर उपर में 3 डाट पर क्लिक करना है.
  2. अब दिए गए विकल्पों में शेयर पर क्लिक करना है. कुछ और विकल्प आपके सामनें होंगे अब यहां पर आप कॉपी लिंक करना है.
  3. अब आप गूगल पर जाएं और टाईप करें फेसबुक वीडियो डाउनलोड अब आपके सामने कई वेबसाइट के विकल्प खुलेंगे. इनमें से किसी पर भी क्लिक करें और कॉपी की गई लिंक को पेस्ट करें.
  4. इसके बाद आप वीडियो डाउनलोड करने के लिए क्वालिटी का चयन करें और असानी से वीडियो को अपने फोन में सेव कर लें.

Related Articles

Back to top button