Tech News: फोन का कवर तो नही बन रहा बार बार कॉल ड्राप की समस्या का कारण, ऐसे करें ठीक…

हम आपको बताने जा रहें है कि सिर्फ नेटवर्क ही नही बल्कि कॉल ड्राप की प्रॉब्लम आपके मोबाइल में लगे बैक कवर के कारण भी हो सकती है। इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहे है कि वो क्या कारण है जिससे आपके फोन कॉल ड्राप की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

Desk: आज के समय से किसी भी व्यक्ति की पहली प्राथमिकता उसका फोन है। मोबाइल फोन हमारे लिए कितना जरूरी है ये हम सभी जानते है। हम समझ भी नही पाते और लगभग हर घण्टे हम कई बार अपने मोबाइल का उपयोग करते है। दिन भर अनगिनत बार हमारा फोन उपयोग किया जाता है। दिन भर में कई शिकायतें भी हम अपने फोन की करते हैं, कभी स्क्रेच को लेकर, कभी हीटिंग प्रॉब्लम को लेकर कभी हैंग को लेकर। लेकिन सबसे ज्यादे दिक्कत और शिकायत कभी कभी हमे कॉल ड्राप की होती है। कई बार हम महत्वपूर्ण कॉल पर बात कॉल ड्राप के कारण नहीं कर पाते। इसका सबसे बड़ा कारण नेटवर्क है।

लेकिन आज हम आपको बताने जा रहें है कि सिर्फ नेटवर्क ही नही बल्कि कॉल ड्राप की प्रॉब्लम आपके मोबाइल में लगे बैक कवर के कारण भी हो सकती है। इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहे है कि वो क्या कारण है जिससे आपके फोन कॉल ड्राप की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

बैक कवर का हार्ड होना

मोबाइल फोन को सुरक्षित रखने के लिए मोबाइल में बैक कवर होना बेहद आवश्यक है। ये हमारे फोन की सुरक्षा सर पर लगे हेलमेट जैसे करता है। यदि फोन गिर जाता है तो कवर ही है जो मोबाइल को ज्यादा डैमेज होने से बचाता है। लेकिन यदि फोन में लगा बैक कवर ज्यादा हार्ड हो और फाइबर का हो तो संभव है कि ये आपके मोबाइल ड्राप का कारण बने। दरअसल फोन के कई हिस्सों में नेटवर्क कनेक्टिविटी को लेकर सेंसर लगे होते है जो मोबाइल फोन में नेटवर्क के लिए उत्तरदायी होते है। हार्ड कवर से वो ठीक ढंग से काम नही कर पाते जिससे कॉल ड्राप की समस्या होती है।

लेमिनेशन बनता है एक कारण

धूल और स्क्रेच से बचने के लिए अक्सर कई लोग मोबाइल फोन को चारों ओर से प्लास्टिक लेमिनेट करा देते है। ये फोन को कई मायनों में सुरक्षित तो रखता है लेकिन कॉल ड्राप के लिए कारण हो सकता है। दरअसल प्लास्टिक कवर पूरी तरीके से फोन को चारों ओर से कवर कर लेता है जिससे कई सारे सेंसर सही तरीके से काम नहीं कर पाते। जिससे कॉल ड्राप की समस्या आती है।

कंपनी का कवर करें उपयोग

इन सारी समस्याओं से बचने के लिए कोशिश करें कि कंपनी द्वारा निर्मित मोबाइल कवर का उपयोग करें। जिस फोन में जहां आवश्यकता होती है उसमें उसके हिसाब से कवर में जगह दी जाती है ताकि फोन में लगे सेंसर सेंसर अचे तरीके से काम कर सकें। कई बार दूसरा कवर उपयोग करते वक्त फोन में हीटिंग की भी समस्या आती है, लेकिन फोन कंपनी से ओरिजिनल फोन का कवर उपयोग किया जाए तो संभव है कि फोन में आपको इन सारी दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

Related Articles

Back to top button