बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने आज अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ’83’ का टीजर रिलीज कर दिया। डायरेक्टर कबीर खान द्वारा निर्देशित, “83” फिल्म पूर्व कप्तान कपिल देव की कप्तानी में भारतीय टीम के पहले क्रिकेट विश्व कप जीतने की कहानी पर आधारित है।
रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म का 59-सेकंड क्लिप साझा किया है। टीज़र की शुरुआत एक खचाखच भरे लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम से होती है जहाँ भारतीय टीम के लिए भीड़ उमड़ रही है और फिर मदन लाल को रिचर्ड्स को गेंदबाजी करते हुए दिखाया गया है।
आपको बता दे कि ये फिल्म 24 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म को हिंदी, तमिल, कन्नड, तेलुगु और मलयालम भाषा में भी रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में कपिल देव की पत्नी रोमी का किरदार बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण निभाएगी। इस फिल्म का ट्रेलर 30 नवंबर को रिलीज होगा।