
जम्मू/ कश्मीर; अमृतसर से कटरा जा रही एक बस झज्जर कोटली की गहरी खाई में गिर गई. इस घटना में 7 लोगों की मौत हो गई. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. जम्मू डीसी ने इस घटना में मरने वालों की संख्या में जानकारी देते हुए बताया कि 7 लोगों की मृत्यु हुई है, 4 गंभीर लोग गंभीर रूप से घायल हैं इन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है. वहीं, 12 अन्य घायलों का स्थानीय पीएचसी में इलाज किया जा रहा है.
#WATCH जम्मू: अमृतसर से कटरा जा रही एक बस झज्जर कोटली की गहरी खाई में गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/2QxLlwHg6V
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2023
बता दें पहले 10 लोगों के मरने की सूचना आई थी. लेकिन CRPF अधिकारी अशोक चौधरी ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि जैसे ही हमें सुबह दुर्घटना की जानकारी मिली, तुरंत हमारी टीम ने यहां पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. शवों को निकाला गया. घायलों को अस्पताल पहुंचाया है. पुलिस की टीम भी हमारे साथ रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी है. बताया जा रहा है कि बस में बिहार के लोग थे जो कटरा जा रहे थे.