उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांच चरण शांतिपूर्ण तरीके से बीत चुके हैं। इसके बाद शेष दो चरणों के लिए सभी राजनैतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में लखनऊ के सरोजनीनगर से बीजेपी प्रत्याशी और प्रवर्तन निदेशालय के पूर्व अधिकारी राजेश्वर सिंह ने गोरखपुर में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने RPM Academy, Gorakhpur में बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की और भाजपा सरकार के कामों को गिनाया।
उन्होंने बताया कि योगी आदित्यनाथ की सरकार ने शिक्षा क्षेत्र से नकल माफिया को पूरी तरह खत्म कर दिया जिसके कारण प्रदेश अब दोबारा शिक्षा का केंद्र बनने की ओर अग्रसर है। यूपी में 6 नई सरकारी यूनिवर्सिटी खुली और 28 प्राइवेट यूनिवर्सिटी एवं साथ ही में हर मंडल में एक विश्वविद्यालय बनाने के संकल्प के साथ उत्तर प्रदेश अब उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भी सबसे आगे होगा।
राजेश्वर सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में बेटियों के लिए स्नातक तक मुफ्त शिक्षा है और स्नातक के ऊपर पढ़ाई करने वाली बेटियों को सरकार स्कूटी दी जाएगी। उन्होंने आगे कहा योगी आदित्यनाथ जानते हैं कि सबसे जरुरी प्राइमरी शिक्षा होती है और इसीलिए उन्होंने सवा लाख प्राइमरी विद्यालयों का कायाकल्प किया, लगभग पौने दो करोड़ बच्चों को मुफ्त में पुस्तके, बस्ते और ड्रेस भेंट किए। मुख्यमंत्री ने प्रति बच्चे के तौर 1100 रुपए फीस का पैसा दिया और इससे उत्तर प्रदेश में प्रारंभिक शिक्षा में सर्वाधिक भर्तियां हुई।