ट्वीन टावर के ध्वस्तीकरण का काउंटडाउन शुरू, विस्फोटक लगाने का काम पूरा…

दरअसल, 28 अगस्त को दोपहर ढाई बजे ट्विन टॉवर का ध्वस्तीकरण होना है. ऐसे में सुरक्षा संबंधी सभी मानकों को दुरुस्त कर लिया गया है. दोनों एमराल्ड हालांकि अभी ब्लास्ट के लिए विस्फोटक सामग्री को टाइमर से जोड़ा जाना बाकी है. इससे पहले सुपरटेक लिमिटेड ने पास के एमराल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज सोसाइटियों में टावरों का एक संरचनात्मक ऑडिट प्रस्तुत किया.

नोएडा स्थित ट्वीन टावर के ध्वस्तीकरण का काउंटडाउन शुरू हो चूका है. इसी कड़ी में मंगलवार को टॉवर में विस्फोटक लगाने का काम पूरा हुआ. विशेषज्ञों के टीम की निगरानी में एमराल्ड ट्विन टॉवर में विस्फोटक लगाने का काम पूरा किया गया. यह काम पिछले 10 दिनों से चल रहा था और अंततः आज पूरा हो गया.

दरअसल, 28 अगस्त को दोपहर ढाई बजे ट्विन टॉवर का ध्वस्तीकरण होना है. ऐसे में सुरक्षा संबंधी सभी मानकों को दुरुस्त कर लिया गया है. दोनों एमराल्ड हालांकि अभी ब्लास्ट के लिए विस्फोटक सामग्री को टाइमर से जोड़ा जाना बाकी है. इससे पहले सुपरटेक लिमिटेड ने पास के एमराल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज सोसाइटियों में टावरों का एक संरचनात्मक ऑडिट प्रस्तुत किया.

बता दें कि सुपरटेक ट्विन टावर में विस्फोटक लगने का काम पूरा होने के साथ ही मौके पर नोएडा प्राधिकरण की टीम एवं प्रदुषण विभाग की टीम निरिक्षण के लिए पहुंची. साथ ही विस्फोट स्थल पर DCP,ACP समेत पुलिस टीम भी निरीक्षण के लिए पहुंची थी.

गौरतलब हो कि शीर्ष अदालत के आदेश पर 28 अगस्त को ट्विन टावर की ध्वस्तीकरण तिथि निर्धारित की गई है. वहीं 29 अगस्त से 4 सितंबर के बीच सात दिनों की बैंडविड्थ भी दी गई है, जिससे कि तकनीकी कारणों या मौसम की स्थिति के कारण किसी भी मामूली देरी को ध्यान में रखा जा सके.

Related Articles

Back to top button