
दिल्ली: बढ़ते कच्चे तेल दामों का असर अब देश में दिखने लगा है. पेट्रोल,डीजल और घरेलू सिलेंडर के दामों में बढ़ोत्तरी की गयी है. पेट्रोल के दामों में 80 पैसे, डीजल के दामों में भी 80 पैसे की बढ़ोत्तरी की गयी है. अब दिल्ली में पेट्रोल 96.21 रुपये प्रति लीटर तो दिल्ली में डीजल 87.47 रुपये प्रति लीटर हो गया है. बढे हुए तेल के दामों का असर लोगों की जेबो पर पड़ रहा है. पेट्रोल के दाम में 110 दिन बाद बढ़ोतरी हुई है तो वही डीजल के दाम में 137 दिन बाद बढ़ोतरी हुई है.
घरेलू एलपीजी सिलेंडर के लिए भी अब अधिक जेब ढीली करनी होगी. घरेलू सिलेंडर के दामों में 50 रूपये की बढ़ोतरी की गयी है. 14.2 किलो का सिलेंडर अब 949.50 रुपए हो गया है. सभी कीमते आज रात से लागू हो चुकी हैं.आखिरी बार 6 अक्तूबर को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि हुई थी.
रूस और यूक्रेन के बीच में हो रहे युद्ध के कारण कच्चे तेलों की कीमतों में इजाफा की वजह से डीजल पेट्रोल समेत घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है. अनुमान लगाया जा रहा था कि कम्पनिया कभी भी तेल के कीमतों में इज़ाफ़ा कर सकती हैं. आज करीब 137 दिनों बाद डीजल तो 110 दिनों बाद पेट्रोल की कीमतों में उछाल आया है.
शहर डीजल पेट्रोल
दिल्ली 87.47 96.21
मुंबई 95.00 110.82
कोलकाता 90.62 105.51
चेन्नई 92.19 102.16