नशेड़ियों ने स्कूल में चोरी की घटना को दिया अंजाम, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई !

रामनगर में नशेड़ियों के द्वारा लगातार चोरी की घटना कम होने का नाम नहीं ले रही है, तो वही नगर के कई इलाकों में आज भी नशे का अवैध कारोबार खुलेआम चल रहा है। जिससे युवा पीढ़ी इसकी चपेट में आ रही है, नशेड़ियों पर अंकुश न लगने के कारण लगातार चोरी की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। जिसके चलते रामनगर के ग्राम मंगलवार में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार की रात अज्ञात नशेड़ी युवकों ने स्कूल की पेयजल लाइन को क्षतिग्रस्त करने के साथ ही लोहे के पाइप व अन्य सामान चोरी कर लिया।

बुधवार की सुबह स्कूल पहुंची प्रधानाचार्य कमलेश कोठारी ने देखा कि स्कूल की पाइपलाइन चोरी होने के साथ ही ताले टूटे पड़े हैं। जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल पुलिस को दी। प्रधानाचार्य का आरोप है कि स्कूल में पहले भी 6 बार चोरी हो चुकी है जिसमें पंखे बर्तन गैस सिलेंडर के अलावा कई सामान चोरी हो चुका है। उन्होंने बताया कि स्कूल में रात्रि में नशेड़ी अपना अड्डा बना लेते हैं और हुड़दंग मचाते हैं।

प्रधानाचार्य ने पुलिस पर सहयोग ना करने का आरोप लगाते हुए कहा कि लगातार चोरी से स्कूल के पठन-पाठन में बच्चों को कई दिक्कत हो रही है। वही पाइपलाइन चोरी होने के बाद स्कूल में पानी की किल्लत बनी हुई है। गर्मी के मौसम में बच्चों को पीने का पानी भी मिलना मुश्किल हो गया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन स्कूल परिसर को असामाजिक तत्व एवं नशेड़ी युवकों से निजात दिलाने के साथ ही चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस भी मामले की जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button