मनोरंजन डेस्क-साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म “वेट्टेयन” 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है। इस फिल्म की तारिख की घोषणा काइका प्रडक्शन ने की है । खास बात यह है कि रजनीकांत के साथ बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन भी “वेट्टेयन” में नजर आएंगे। दोनों की जोड़ी 32 साल बाद स्क्रीन पर वापसी करेगी ।
वहीं इस फिल्म में सुपरस्टार रजनीकांत एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे। टीजे ज्ञानवेल द्वारा ये फिल्म निर्देशित की गई है । इस फिल्म में रजनीकांत, अमिताभ बच्चन सहित फहद फासिल, राणा डग्गुबाती , मंजू वारियर, रितिका सिंह और दुशरा विजयन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे ।
यह फिल्म हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ में रिलीज हो रही है। “वेट्टेयन” में सुपरकॉप की भूमिका में नजर आने वाले रजनीकांत और बिग बी अमिताभ बच्चन फिल्म ‘अंधा कानून’ और ‘गिरफ्तार’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। अब देखने वाली बात यह है कि ये जोड़ी इस बार बड़े परदे पर कितना धमाल मचाती है।