यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा 2025 का फाइनल रिजल्ट जारी यूपी के मोहम्मद शाकिब ने किया टॉप

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने गुरुवार को भारतीय इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ESE) 2025 के फाइनल नतीजे घोषित कर दिए हैं।

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने गुरुवार को भारतीय इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ESE) 2025 के फाइनल नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस बार बहराइच के मोहम्मद शाकिब ने सिविल इंजीनियरिंग में देशभर में प्रथम स्थान हासिल किया है। शाकिब इससे पहले भी इस परीक्षा में 15वीं रैंक प्राप्त कर चुके थे और वर्तमान में डिफेंस सेवा के लिए प्रशिक्षण ले रहे हैं।

इस बार यूपीएससी ने कुल 458 उम्मीदवारों की सिफारिश की है, जो केंद्र सरकार के विभिन्न इंजीनियरिंग सेवाओं में नियुक्ति के लिए चयनित हुए हैं। आयोग के अनुसार, यह नतीजे अगस्त में हुई लिखित परीक्षा और अक्टूबर-नवंबर में हुए पर्सनैलिटी टेस्ट के आधार पर घोषित किए गए हैं।

विभिन्न श्रेणियों में चयनित उम्मीदवार

मैकेनिकल स्ट्रीम में 61 उम्मीदवार

सिविल इंजीनियरिंग में 202 उम्मीदवार

इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार में 116 उम्मीदवार

इलेक्ट्रिकल में 79 उम्मीदवार

Related Articles

Back to top button