ज्ञानवापी में सर्वे करने वाले ASI सुपरिटेंडेंट की बिगड़ी तबियत, सर्वे रिपोर्ट के लिए एक सप्ताह करना होगा और इंतजार !

अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन के अनुसार कोर्ट ने ASI टीम को साफ तौर पर कहा है, कि 18 दिसंबर को किसी भी हाल में रिपोर्ट पेश किया जाए।

वाराणसी। ज्ञानवापी में हुए ASI की सर्वे रिपोर्ट वाराणसी जिला जज की आदलत में सोमवार को भी पेश नही हो पाया। ASI टीम ने सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने के लिए जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश की आदलत में एक सप्ताह का और अतिरिक्त समय दिए जाने का प्रार्थना पत्र दाखिल किया है।

ASI के अधिवक्ता के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र में सोमवार को सर्वे रिपोर्ट पेश न की जाने की वजह बताई गई। प्रार्थना पत्र में ASI सुपरिटेंडेंट अविनाश मोहंती के तबियत खराब होने की बात लिखी गयी है।

ASI को मिला ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट पेश करने के लिए आखिरी तारीख, 18 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई

हिंदू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने बताया कि ASI की टीम ने सर्वे रिपोर्ट सोमवार को पेश नही किया है। रिपोर्ट पेश करने के लिए एक सप्ताह का समय मांगते हुए ASI सुपरिटेंडेंट अविनाश मोहंती के ब्लड पेशर बढ़ने की वजह से कोर्ट न आने की बात कही है।

ऐसे में कोर्ट ने ASI टीम को आखिरी बार समय देते हुए अगली सुनवाई 18 दिसंबर को नियत किया है। अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन के अनुसार कोर्ट ने ASI टीम को साफ तौर पर कहा है, कि 18 दिसंबर को किसी भी हाल में रिपोर्ट पेश किया जाए। गौरतलब है कि कोर्ट के आदेश के बाद ASI ने ज्ञानवापी में 100 दिनों से ऊपर सर्वे किया था। जिसकी रिपोर्ट वाराणसी जिला जज की अदालत में पेश किया जाना है।

रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल

Related Articles

Back to top button