पुलिस का मानवता भरा चेहरा आया सामने, कुछ इस तरह की मिर्गी से पीड़ित की मदद

जिले के नेशनल हाईवे पर एक युवक को मिर्गी के दौरे पड़े, जिसके बाद सिटी पेट्रोलिंग यूनिट (City Patrol Unit) ने उसकी जान बचाई है. उन्होंने तत्काल चेंकिंग छोड़ युवक को उठाकर प्राथमिक उपचार देकर उसे उसके घर के लिए रवाना कर किया है. सम्बंधित वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

आपने पुलिस का खौपनाक चेहरा जरूर कई बार देखा होगा लेकिन उधम सिंह नगर जिले से पुलिस का एक मानवता भरा चेहरा समाने आया है. जिले के नेशनल हाईवे पर एक युवक को मिर्गी के दौरे पड़े, जिसके बाद सिटी पेट्रोलिंग यूनिट (City Patrol Unit) ने उसकी जान बचाई है. उन्होंने तत्काल चेंकिंग छोड़ युवक को उठाकर प्राथमिक उपचार देकर उसे उसके घर के लिए रवाना कर किया है. सम्बंधित वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

गदरपुर थाने के CPU कर्मी वाहन चेकिंग कर रहे थे, अचनाक उनसे कुछ दुरी पर एक युवक को मिर्गी का दौरा पड़ गया, जिसके बाद वो युवक वहीं रोड पर ही गिर पड़ा. नजदीक ही काम कर रहे CPU कर्मी अपनी वाहन चेकिंग छोड़ युवक को गोद में उठा कर दौड़ पड़े, किसी व्यक्ति ने इस घटना को मोबाइल में कैद कर लिया. पुलिस के इस चेहेर की चौतरफा जमकर तारीफ़ हो रही है.

CPU के एसआई हेम सुयाल ने बताया की थाना गदरपुर में चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति सड़क पार कर रहा था। नेशनल हाईवे होने कारण यातायात भी तेजी से चल रहा था, तभी सड़क पार कर रहे व्यक्ति को मिर्गी का दौरा पड़ा और वो सड़क में वाहनों के बीच ही गिर गया. सीपीयू कर्मियों की नजर उस व्यक्ति पर पड़ी, तुरंत उस व्यक्ति को उठाकर सड़क के किनारे ले गए. उस व्यक्ति का प्राथमिक उपचार किया गया जिसके बाद उस व्यक्ति ने बताया कि कल सुबह उसकी माँ का स्वर्गवास हो गया हैं, जिसके अंतिम यात्रा में शामिल होने के बाद वह घर जा रहा था. सीपीयू कर्मचारी द्वारा उस व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देकर बस में बिठा कर घर को भेज दिया गया.

Related Articles

Back to top button