
रिपोर्ट – दीपक जोशी
बागेश्वर के ग्रामीण क्षेत्रों में खडिया खनन से उत्पन्न विवादो का समाधान कर पाने जिला प्रशासन बागेश्वर विफल साबित हुआ दिख रहा हैं। चोरी छिपे रात में जेसीबी मशीनो को सडक कटान व खडिया खनन के लिए भाटलीकोट से खुल्दोडी ले जा रहे खनन कारोबारी मेहरबान सिह राठौर कि अराजकता के खिलाफ भाटलीकोट गांव के ग्रामीणों ने कोतवाली बागेश्वर में प्रर्दशन किया गया हैं।
भाटलीकोट के ग्रामीणों का आरोप है कि संस साईन खुल्दोडी खडिया माईन ने भाटलीकोट के गौचर पनघट के साथ ग्राम पंचायत, वन पंचायत कि जमीने भी उजाड़ दी गयी हैं। गांव में अवैध रुप से चोरी छिपे खनन के लिए पहुंचाई गयी मशीन को प्रशासन कि मदद से गांव से वापस मंगाया जाय, खडिया खनन करोबारी मेहरबान सिह राठौर द्वारा जिला पंचायत कि मदद से जबरन गांव कि जमीन से खडिया माईन तक व्यक्ति गत रोड खोदी जा रही है।
गांव को बचाने के लिए भाटलीकोट के ग्रामीण सडक पर लामबंद होने को मजबूर हो गये है। 24 घंटे के अंदर खनन करोबारी पर कार्रवाई न किये जाने पर ग्रामीण आन्दोलन हेतु मजबूर होगे।