
भारत समाचार डेस्क (लखनऊ)- पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह के निधन के बाद उनके संग्रहालय बनाने की मांग उठने लगी है. संग्रहालय बनाने की मांग को लेकर RLD विधायक मदन भैया ने विधानसभा प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है. खतौली से विधायक मदन भैया ने 5 विक्रमादित्य मार्ग स्थित मुलायम सिंह के पुराने आवास को संग्रहालय में तब्दील करने की मांग की है.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) March 2, 2023
➡खतौली से RLD विधायक मदन भैया ने पत्र लिखा
➡प्रमुख सचिव विधानसभा को पत्र लिखकर मांग की
➡नेताजी मुलायम सिंह की याद में संग्रहालय बनाने की मांग
➡नेताजी के पुराने आवास को संग्रहालय में बदलने की मांग
➡5 विक्रमादित्य मार्ग को संग्रहालय में तब्दील करने की मांग।#Lucknow pic.twitter.com/P3mN3wRBRu
प्रमुख सचिव विधानसभा को लिखे गए इस पत्र में विधायक मदन भैया ने मुलायम सिंह के संघर्षों का भी उल्लेख किया है. विधायक मदन भैया ने पत्र में लिखा है कि नेताजी मुलालय सिंह ने अपने राजनैतिक जीवन में किसानों, बेरोजगारों और गरीबों के लिए अभूतपूर्व कार्य किए हैं. विधायक ने पत्र में मांग की है कि नेताजी का 5 विक्रमादित्य मार्ग स्थित पुराना आवास संग्रहालय में तब्दील किया जाए.