
यूक्रेन में मारे गए छात्र नवीन के पिता ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनके बेटे को पीयूसी में 97 फीसदी नंबर लाने के बावजूद देश में मेडिकल सीट नही मिली। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत में मेडिकल की पढ़ाई बहुत मंहगी है। जिस कारण बच्चो को मेडिकल की पढ़ाई के लिए विदेश जाना पड़ता है।
इसके साथ ही नवीन के पिता ने विदेश मंत्रालय से इस मामले को गंभीरता से लेने का अनुरोध किया क्योंकि यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए स्थिति गंभीर होती जा रही है। भावनात्मक रूप से आवेशित माता-पिता ने पीएम मोदी से भारत में चिकित्सा शिक्षा को सस्ता बनाने की कोशिश करने की अपील भी की ताकि भारतीय छात्र पढ़ाई के लिए विदेश जाने को मजबूर न हों।
बता दे कि यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्घ के दौरान खारकीव में नवीन की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि गोलीबारी के दौरान नवीन को गोली लगी जिससे उसकी मौत हो गई। नवीन की मौत की खबर की पुष्टि खुद विदेश मंत्रालय ने की है। विदेश मंत्रालय ने नवीन की मौत की जानकारी ट्वीट कर दी और नवीन की मौत पर दुख भी जताया।